पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ0 गौरव ग्रोवर महोदय द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री मान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजय प्रताप व क्षेत्राधिकारी नगर श्री त्रयम्बक नाथ दुबे के कुशल निर्देशन में कल दिनांक 18.02.19 को क़ानूनगोपुरा दक्षिणी के बाबा सुंदर सिंह मूक बधिर विद्यालय से गायब हुई 11 वर्षीय बालिका को सकुशल बरामद कर लिया गया।
ज्ञातव्य है कि दिनांक 18/02/2019 को थाना को नगर में वादी मुकदमा श्री डॉ0 बलमीत कौर प्रचार्या डॉ0 बाबा सूंदर सिंह मूक बधिर विद्यालय ने सूचना दिया कि विद्यालय में पढ़ने वाली बालिका गायब है जिसपर थाना स्थानीय पर अभियोग संख्या 58/19 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही थी।
आज दिनांक 19.02.19 को उक्त पीड़िता बालिका को चाइल्डलाइन के सहयोग से बरामद किया गया।
*बरामदगी टीम*
1-उपनिरीक्षक श्री महेंद्र चौहान थाना को0 नगर
2- कॉन्स्टेबल धर्मजीत गुप्ता थाना को0 नगर
3-महिला आरक्षी रेखा सिंह थाना को0 नगर।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






