उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के लीलम क्षेत्र में बर्फीला पहाड़ दरकने से 35 बकरियों की मौत हो गई है. पहाड़ गिरने की वजह से बकरियां बर्फ के नीचे दब गईं और उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना बकरियों को पालने वाले प्रभावित गोविंद सिंह ने दी. गोविदं ने मुनस्यारी तहसील जाकर बकरियों के बर्फ के नीचे दबने की बात बताई है.गोविंद ने बताया कि वह बकरी पालन का काम करता है. बकरियों के व्यापार से ही उसका परिवार चलता है. आज सुबह वह बकरियों के ऊपर बर्फ की पहाड़ी का कुछ हिस्सा टूटकर गिर गया. जिसकी वजह से बकरियां उसमें दब गई. जब तक बर्फ से उनको निकाला जाता तब तक 35 बकरियों की मौत हो चुकी थी.गोविंद सिंह ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है. उसका कहना है कि बकरियां ही उसके जीविका की सहारा थीं. उनके मरने की वजह से बहुत नुकसान हुआ है. प्रशासन से मांग है कि उचित मुआवजा दिया जाए नहीं तो मेरा परिवार भुखमरी के कागार पर आ जाएगा.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






