भारतीय जनता पार्टी ने दो विधायकों को आज कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि इस बार कड़ी कार्रवाई होगी। भट्ट ने कहा कि विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन औैर देशराज कर्णवाल जिस तरह से सार्वजनिक मंचों पर विवादित बयानबाजी कर रहे हैं, वे कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है। भाजपा में अनुशासन सर्वोपरी है। अगर दोनों को कोई समस्या है, तो पार्टी नेतृत्व को अवगत करवा चाहिए था। हरिद्वार के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल को पार्टी ने सोमवार को नोटिस जारी कर दिया। दोनों विधायकों को नोटिस जारी कर 10 दिन में जवाब देने को कहा गया है। दोनों की बयानबाजी से प्रदेश नेतृत्व बेहद नाराज है। चुनावी व्यस्तता के बाद रविवार को मुख्यालय पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल को दोनों से कारण तलब करने का निर्देश दिया था। बता दें कि पार्टी की बार-बार नसीहतों के बावजूद दोनों विधायक एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी बंद नहीं की। सार्वजनिक मंचों पर दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ आपत्ति जनक भाषा का इस्तेमाल किया। चैंपियन ने जाति प्रमाण पत्र को लेकर कर्णवाल को घेरा। उधर, कर्णवाल भी लगातार चैंपियन पर निशाना साधा। उनकी हरकतों से पार्टी के अनुशासन पर सवाल उठ रहे हैं जिसके कारन पार्टी को नोटिस जारी कर जवाब तलब करना पड़ा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






