Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 20, 2025 1:05:45 AM

वीडियो देखें

मतदान ड्यूटी पर आए होमगार्ड की पैंट से उसका गला बंधकर पेड़ से लटकाया,जाँच में जुटी पुलिस 

मतदान ड्यूटी पर आए होमगार्ड की पैंट से उसका गला बंधकर पेड़ से लटकाया,जाँच में जुटी पुलिस 

डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र के नैनी मतदान केंद्र पर ड्यूटी के लिए आए कालाढूंगी निवासी होमगार्ड हेम चंद्र (45) की बड़ी बेदर्दी से हत्या की गई थी। अल्मोड़ा से आई फोरेंसिक टीम की जांच में यह बात सामने आई है। डेढ़ किलोमीटर तक खून के छींटे देखकर यह माना जा रहा है कि हत्यारे हेम चंद्र को घसीटते हुए घटनास्थल तक लाए थे। यहीं पर उसकी पैंट से उसका गला एक पेड़ से बांध दिया था। सीओ आरएस रौतेला ने बताया कि हत्या की वजह पता नहीं चली है, मामले की जांच जारी है। थानाप्रभारी कनालीछीना मामले की जांच कर रहे हैं, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। कालाढूंगी, धमोला क्षेत्र के ग्राम भीमपुरी जिला नैनीताल निवासी होमगार्ड हेम चंद्र (45) पुत्र विशन राम की मतदान के लिए ड्यूटी कनालीछीना स्थित नैनी बूथ पर लगी थी। 11 अप्रैल को मतदान के बाद से वह गायब थे। पीठासीन अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कनालीछीना थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। इधर, शुक्रवार को नैनी के जंगल में कांबिंग के दौरान होमगार्ड का शव पुलिस को मिला। शनिवार को अल्मोड़ा से तीन सदस्यीय फोरेंसिक टीम सुबह 9.30 बजे घटनास्थल पर पहुंची। सीओ राजन सिंह रौतेला, एसओ अशोक धनगड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। सीओ रौतेला ने बताया कि नैनी बूथ से होमगार्ड का शव डेढ़ किमी दूर जंगल में मिला। घटनास्थल पर मिले सबूतों के आधार पर सीओ ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून, बाल आदि के नमूने जांच के लिए सुरक्षित किए हैं। इस दौरान मृतक के परिजन भी मौजूद रहे। तहसीलदार केएस धौनी की मौजूदगी में पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, जानकारी मिली है कि पुलिस ने गांव के कुछ युवकों से पूछताछ की है, लेकिन अभी तक इस मामले में कुछ खास पता नहीं चला है। होमगार्ड की निर्दयता से हुई हत्या से क्षेत्र में दहशत है। होमगार्ड हेम चंद्र पांच बजे मतदान समाप्त होने के बाद गायब हो गया था। प्राथमिक विद्यालय नैनी बूथ जंगल के बीच में है। होमगार्ड को हत्यारे बांज के जंगल में डेढ़ किमी तक घसीटते हुए ले गए। जंगल में जहां-तहां बांज के पत्तों के बीच और पत्थरों में उसे घसीटे जाने और खून के छींटे पड़े हैं। नैनी और लमड़ा के ग्रामीणों की समस्या देखते हुए इस बार लोकसभा चुनाव में नैनी प्राथमिक विद्यालय को पहली बार मतदान केंद्र बनाया गया। दुर्भाग्य से पहली बार ही वीभत्स हादसा हो गया। दोनों गांवों के ग्रामीण पूर्व में 6-10 किमी की खड़ी चढ़ाई पार कर पाली मतदान केंद्र में जाते थे। नैनी में 10 गांवों के करीब 50 लोग रहते हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने गांव के कुछ युवाओं से मामले में पूछताछ की है, लेकिन अभी कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। मतदान ड्यूटी को डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र के नैनी मतदान केंद्र में आया होमगार्ड हेम चंद्र काफी मिलनसार था। वह लोगों से जल्द घुलमिल जाते थे। यह कहना है मृतक के जीजा चिरंजी लाल आर्या का। गमगीन माहौल में चिरंजी लाल ने बताया कि वे हेम के छोटे भाई लक्ष्मण प्रसाद और चचेरे भाई दीपक चंद्र आर्या के साथ शनिवार सुबह पिथौरागढ़ पहुंचे। इसके बाद पुलिस के साथ वो घटनास्थल नैनी के जंगल में गए। उन्होंने बताया कि हेम को मार कर पेड़ पर लटकाया गया है। उसके घुटने मुड़े थे, साथ ही शरीर पर चोट के निशान हैं। हेम की पत्नी कमला देवी कमौला, कालाढुंगी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत हैं। हेम चार भाई थे। हेम दूसरे नंबर का था, बड़ी बेटी कक्षा तीन और बेटा एक में पढ़ता है। हेम के पिता खेतीबाड़ी करते हैं।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *