सावन का पहला दिन आज यानी बुधवार से शुरू हो गया है. इसी के साथ आज से ही कांवड़ यात्रा का भी आगाज हो गया है. इसी क्रम में हरिद्वार के गंगा नदी में स्नान करने और भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए दूर-दूर से भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी के साथ सावन के पहले ही दिन हरिद्वार में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है. गंगा नदी में स्नान करने के लिए दूर-दूर से भक्त पहुंच रहे हैं. हरिद्वार पहुंचने वाले भक्तों की भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं यहां आने वाले बड़ी संख्या में कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए बुधवार से हरिद्वार में पहले चरण का ट्रैफिक प्लान लागू हो जाएगा. वहीं बसें घूमकर आने से दिल्ली से हरिद्वार की दूरी बढ़ जाएगी. गौरतलब हो कि उत्तर भारत के सबसे बड़े मेले कांवड़ मेले में करोड़ों की संख्या में शिव भक्त हरिद्वार पहुंचते हैं. हरिद्वार पुलिस प्रशासन का कहना है मेले के लिए पूरी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. दो चरणों का ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. प्लान का पहला चरण 17 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक चलेगा. वहीं दूसरा चरण 24 जुलाई को शुरू होकर 30 जुलाई तक लागू रहेगा. फिलहाल, कांवड़ यात्रा की शुरुआत के साथ ही भारी वाहनों को हरिद्वार हाईवे पर आने पर रोक लगा दिया गया है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






