उत्तराखंड के हरिद्वार में पथरी क्षेत्र निवासी कैंसर की बीमारी से जूझ रही छात्रा नेहा रावत को विद्यालय के शिक्षकों ने कक्षा आठ में अच्छे अंकों से पास होने पर सम्मानित किया। नेहा पढ़ाई के साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भी भाग लेती है। स्टाफ ने नेहा के साहस की सराहना की है और शिक्षा ग्रहण में हर संभव मदद करने को आश्वासन दिया। गांव डोंगीवाला की रहने वाली छात्रा नेहा रावत तीन साल से कैंसर की बीमारी से पीड़ित है। नेहा के पिता दीपक रावत एक प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण इलाज के लिए क्षेत्र के लोगों ने पैसे देकर परिवार की सहायता की है। नेहा रावत पथरी के क्रिस्ट ज्योति एकेडमी की कक्षा आठ की छात्रा है। नेहा ने बीमारी के चलते अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी। इस साल नेहा ने अच्छे अंकों से कक्षा आठ पास की। कैंसर की बीमारी से पीड़ित नेहा की पढ़ाई के प्रति लगन को देख कर जहां उसके पिता दीपक रावत व माता रोशनी रावत खुश है, वहीं विद्यालय के शिक्षक भी नेहा की प्रशंसा कर रहे हैं। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों और शिक्षकों ने नेहा को सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार का कहना है कि नेहा रावत की पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद के प्रति रुचि है। नेहा विद्यालय में कई खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जीत हासिल कर चुकी है। कैंसर की बीमारी के बावजूद नेहा रावत ने हार नहीं मानी और अपनी पढ़ाई जारी रखी। विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं को नेहा से सीख लेनी चाहिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






