फतेहपुर। जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने अभी हाल ही में सभी थाना अध्यक्ष वे चौकी प्रभारी को आदेश देते हुए कहा था कि जनपद में मादक पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाई जाए जिससे युवा पीढ़ी बच सके राधा नगर चौकी के अंतर्गत खुशवंत राय नगर में मादक पदार्थ का धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है सूत्रों का कहना है कि खुशवंत राय नगर में मिश्रा जी नाम के व्यक्ति अपने घर से गांजे की तस्करी करते हैं सुबह से शाम तक उनके दरवाजे में मादक पदार्थ लेने वालों की लाइन लगी रहती है इस बात की जब ऑडिशन टाइम्स के रिपोर्टर ने पड़ताल की तो मिश्रा जी के आवास में मादक पदार्थ लेने वालों का सुबह से शाम तक आवागमन जारी रहता है हालांकि रिपोर्टर ने अपने कैमरे में साक्षात मिश्रा जी को गांजे की सप्लाई करते हुए कैद भी किया और दूरभाष में मिश्रा जी से एक अपरिचित व्यक्ति बन कर बात किया तो मिश्रा जी ने जवाब दिया कि मैं घर पर नहीं हूं जाकर के घर से ले लो जब रिपोर्टर ने कहा कि उन्हें मादक पदार्थ ज्यादा मात्रा में चाहिए तो मिश्रा जी ने तुरंत हामी भरते हुए कहा कि मैं अभी 1 घंटे में आता हूं और आप को जितना मादक पदार्थ चाहिए तुरंत उपलब्ध हो जाएगा हालांकि रिपोर्टर ने मिश्रा जी से कैमरे के सामने बात करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि यह मादक पदार्थ का धंधा किस के रहमों करम पर चल रहा है तो वहीं विक्रेता मिश्रा जी ने बताया कि इस बात कब है राधा नगर पुलिस चौकी पर ₹2000 महीना देते हैं और पुलिस उनका कुछ भी नहीं कर सकती अब देखना यह है कि जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक की छवि को इसी तरह रिश्वत लेने वाले बदनाम करते रहेंगे या पुलिस अधीक्षक इन के ऊपर भी कानूनी शिकंजा कस एंगे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






