(रिपोर्ट-रूद्र आदित्य ठाकुर)
बहराइच जिले के शिवपुर ब्लाक के ग्राम रामपुर धोबिया हार की हालत सुनकर आप भी चौक जाएंगे। यह मामला बहराइच जिले के शिवपुर ब्लाक के रामपुर धोबिया हार की है अब बात यहां तक पहुंच गई है कि कर्मचारियों एवं अधिकारियों की नजर में दूसरे लोगों की औलादों का कोई महत्व नहीं रह गया। कर्मचारी लापरवाही करके बच्चे जो इस देश का भविष्य हैं उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं क्या अधिकारियों की ड्यूटी यही है। जब टीका लगने से बच्चों की हालत गंभीर हुई तथा एक बच्ची की मौत भी हो गई तब ए. एन. एम. वहां से फरार हो गई। टीका लगने के बाद जिस बच्ची की मौत हुई वहां रामपुर धोबिया हार निवासी मोहम्मद अहमद की पुत्री रुकसाना है ग्राम सभा की ऐसी हालत सुनकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि माधवराम वर्मा ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस बुलाकर बीमार बच्चों को चिकित्सा के लिए सीएचसी अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






