बहराइच 22 अप्रैल। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के नागरिकों को भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गये आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर जिल के नवीन/दूर दराज़ के स्वास्थ्य केन्द्रों पर भ्रमण के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम का गठन कर दिया गया है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम निर्धारित रोस्टर के अनुसार तयशुदा स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 तक ठहर कर वहाॅ पर आने वाले मरीज़ों को विशेषज्ञ चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करेगी। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधीक्षको/प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए निर्धारित तिथि का आमजन में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करा दें, ताकि इच्छुक गर्भवती महिलाएं, बच्चें व अन्य नागरिक अपनी आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों से लाभान्वित हो सकें। सभी सम्बन्धित को यह भी निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने स्वास्थ्य केन्द्रों पर इन दिवसों में आने वाले मरीज़ों एवं तीमारदारों के बैठने इत्यादि का माकूल बन्दोबस्त भी सुनिश्चित करायेंगे। निर्धारित किये गये भ्रमण रोस्टर के अनुसार 01 मई 2018 को ब्लाक हुजूरपुर अन्तर्गत नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नेवासी पर विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल मौजूद रह कर आने वाले मरीज़ों को चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करेगा। इस पैनल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. ममता बसन्त, बाल रोग विशेषज्ञ डा. सी.बी. राम, आर्थोपैडिक सर्जन डा. ए.के. सिंह, टी.बी. रोग विशेषज्ञ डा. बी.के. सिंह, फिज़ीशियन डा. परितोष तिवारी तथा नेत्र सर्जन के रूप में सम्बन्धित ब्लाक आपट्रोमैट्रिक्ट मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार 01 मई को ही ब्लाक महसी अन्तर्गत नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर थैलिया पर विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल मौजूद रह कर आने वाले मरीज़ों को चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करेगा। इस पैनल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. संगीता मौर्या, बाल रोग विशेषज्ञ डा. राज बहादुर, आर्थोपैडिक सर्जन डा. अब्दुल हन्नान, टी.बी. रोग विशेषज्ञ डा. पी.के. वर्मा, फिज़ीशियन डा. विजित जायसवाल तथा नेत्र सर्जन के रूप में डा. सी.बी. यादव मौजूद रहेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






