Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, July 6, 2025 11:47:51 PM

वीडियो देखें

गेहूॅ खरीद के लिए सभी 123 क्रय केन्द्रों पर व्यवस्थाएं चाक-चैबन्द

गेहूॅ खरीद के लिए सभी 123 क्रय केन्द्रों पर व्यवस्थाएं चाक-चैबन्द

बहराइच 01 अप्रैल। रबी विपणन वर्ष 2018-19 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत 01 अप्रैल 2018 से प्रारम्भ होने वाली गेहूॅ खरीद के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी हैं। गेहूॅ खरीद नीति में दी गयी व्यवस्था के अनुसार प्रत्येक रविवार व राजपत्रित अवकाश के दिनों में गेहूॅ क्रय केन्द्र बन्द रहेंगे। इसलिए जनपद में स्थापित सभी 123 गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर आज से गेहूॅ खरीद कार्य का श्रीगणेश होगा। जनपद में सुव्यवस्थित ढंग से गेहूॅ खरीद कार्य सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा मो.नं. 9454417606 को प्रभारी अधिकारी गेहूॅ खरीद तथा जिला खाद्य विपणन अधिकारी राम कैलाश सोनकर मो.न. 7838565038 को अपर जिला खरीद अधिकारी नामित किया गया है। श्री सोनकर ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त एसडीएम को उनकी तहसीलों के लिए गेहूॅ खरीद व भण्डारण कार्य के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इस सम्बन्ध में जारी आदेश के अनुसार तहसील सदर बहराइच के लिए एसडीएम एसपी शुक्ल मो.न. 9454416036, नानपारा के लिए एसडीएम गौरांग राठी आईएएस मो.न. 9454416034, महसी के लिए एसडीएम डा. संतोष उपाध्याय मो.न. 9454416036, पयागपुर के लिए एसडीएम सिद्धार्थ यादव मो.न. 9454416050, कैसरगंज के लिए एसडीएम पंकज कुमार मो.न. 9454416035 व मिहींपुरवा (मोतीपुर) के लिए एसडीएम कुंवर वीरेन्द्र मौर्य मो.न. 9454416051 को गेहूॅ खरीद तथा भण्डारण कार्य के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है। यह जानकारी देते हुए अपर जिला खरीद अधिकारी श्री सोनकर ने बताया कि शासन द्वारा जारी की गयी समय सारिणी के अनुसार गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर कृषकांे की समुचित सुख-सुविधा के माकूल बन्दोबस्त के साथ-साथ मानक के अनुसार इलेक्ट्रानिक कांटा, झन्ना, नमीमापक यंत्र, बोरे व धनराशि इत्यादि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करा दी गयी है ताकि किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने बताया कि सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिए निर्धारित किये गये दिवसों का प्रदर्शन भी क्रय केन्द्रों पर प्रमुखता के साथ किया जाय। उल्लेखनीय है कि शासन ने बुधवार व शनिवार के दिन को लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिए आरक्षित किया है। श्री सोनकर ने बताया कि सभी क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ का समर्थन मूल्य रू. 1735=00 प्रति कुण्टल के साथ-साथ शिकायत पंजीकरण का टोल फ्री नम्बर 18001800150, क्रय केन्द्र के प्रभारी का नाम व मोबाइल नम्बर, गुणवत्ता के मानक, सम्बन्धित बैंक व शाखा का नाम जहाॅ से कृषकों को भुगतान होना है, के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को प्रमुखता के साथ प्रदर्शित कराने की व्यवस्था की जा रही है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2018-19 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत जनपद में होने वाली गेहूॅ खरीद व भण्डारण के लिए तहसील स्तर पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी की अध्यक्षता में गुणवत्ता निर्धारण समिति का भी गठन किया गया है। यदि गेहूं की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नही आ पाती है एवं कृषक संतुष्ट नही है, तो वह तहसील स्तर पर गठित समिति के समक्ष अपील कर सकते हंै। इस समिति में मण्डी समिति के सचिव/ग्रेडर, केन्द्र प्रभारी व दो स्वतन्त्र कृषक सदस्य होंगे। समिति कृषक के सम्मुख विश्लेषण कर गेहूॅ की गुणवत्ता मानक के सम्बन्ध में विलम्बतम 48 घण्टे में निर्णय लेगी। उन्होंने बताया कि सभी क्रय केन्द्रों पर सभी आवश्यक अभिलेखों यथा क्रय तकपट्टी, क्रय पंजिका, बोरा रजिस्टर, स्टाॅक रजिस्टर बिल बुक, निर्गत चेकों का विवरण पत्र, टीसीडीसी स्लिप, बैंक लेखा पंजी, निरीक्षण पंजिका, शिकायत पंजिका, क्रय किये गये गेहूॅ को सम्बन्धित भा.खा.नि. डिपो को प्रेषित करने सम्बन्धी पंजिका, परिवहन तथा हैण्डलिंग ठेकेदार की नियुक्ति सम्बन्धी आदेश, गेहूॅ रिजर्वेशन रजिस्टर तथा आरटीजीएस रजिस्टर इत्यादि की उपलब्धता भी सुनिश्चित करायी जा रही है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *