बाबागंज/बहराइच घने कोहरे के बीच कड़ाके की ठंड से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते एक सप्ताह से सूरज क़ी लुकाछिपी के साथ दिनभर बदली छाई रही, जिसके कारण ठंड में और इजाफा हो गया है। इसके चलते दिनभर सड़कों, अस्पतालों में सन्नाटा पसरा रहा। जिन्हें बहुत जरूरी काम था वे ही घरों से निकले।पिछले दो दिनों से फिर कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। सुबह घना कोहरा छाया रहा। ऐसे में लोग घरों में ही दुबके रहे। कोहरा सुबह 11 बजे तक बना रहा। आसमान में बादल छाये रहे। दिनभर धूप नहीं निकली। सर्द हवाएं भी चलती रही। इसके कारण ठंड और बढ़ गई। इसका असर कार्यालयों व अस्पतालों में भी देखने को मिला। कार्यालय में पहुंचे लोग हीटर जलाकर खुद को गर्म रखने में जुटे रहे तो अस्पतालों में भी सन्नाटा बना रहा।
शाम होते ही एक बार फिर घना कोहरा छा गया, जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाम होते-होते सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। बाबागंज, रुपैडिहा मे यात्रियों को खुले आसमान के नीचे बस का इंतजार करने के लिए दिक्कतें हुई। बाबाकुट्टी, बाबागंज, रुपैडिहा, जमोग सहित अन्य कस्बों में लोग घरों से बाहर नही निकलें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






