मानसिक रूप से परेशान युवती ने नहर में लगाई छलांग
छह महीने से मानसिक रूप से परेशान थी युवती
बेटी के गम में परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल
बहराइच सुजौली क्षेत्र के रमपुरवा गांव में मानसिक रूप से परेशान युवती ने नहर में कूद कर जान दे दी है । हालांकि युवती के नहर में कूदने के बाद से उसका कुछ भी पता नही लग पाया है । पुलिस की टीम और स्थानीय ग्रामीण युवती की खोज पानी मे कर रहे है ।
थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरवा के मजरा मुखिया फार्म गांव निवासी हिरनी 19 वर्ष पुत्री राजकुमार पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी । युवती रोज़ना सुबह घर से कुछ दूरी पर सरयू नहर के किनारे नेवला पुर नामक स्थान पर नेवला बाबा की मजार पर अपने स्वस्थ होने की दुआ करने परिवारीजनों के साथ जाती थी । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार ने बताया कि युवती पिछले करीब छह महीनों से मानसिक रूप से काफी परेशान थी इस बीच गुरुवार की सुबह करीब चार बजे युवती रोज़ना की तरह अपने पिता के साथ नेवला पुर स्थान के लिए निकली थी । सरयू नहर के 11 और 12 नम्बर पुल के बीच नेवला पुर स्थान के निकट अचानक युवती ने नहर में छलांग लंगा दिया उसके पीछे पिता ने शोर मचाते हुए बेटी को बचाने के प्रयास में दौड़ा लेकिन तबतक युवती पानी में डूब चुकी थी । पिता की गुहार पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए सभी युवती की खोज नहर मे करने लगे । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार व समाजसेवी पंजाब सिंह ने सूचना पुलिस को दी । मौके पर प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सरोज भी दलबल के साथ पहुच गए । विनय कुमार सरोज ने बताया कि गोताखोरों की टीम युवती की तलाश कर रही है लेकिन पानी का बहाव अधिक होने के कारण युवती का कुछ भी पता नही चल पा रहा है । जबकि युवती को पानी में छलांग लगाए हुए दस घंटे से ज्यादा बीत चुका है । प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरिजा बैराज के प्रभारी से गेट को बंद करने के लिए कहा गया है गेट बंद होने के बाद पानी का भाव कम होगा जिसके बाद युवती की तलाश आसानी से हो सकेगी । वहीं इस घटना से गांव में अफरा तफरी का माहौल है । नहर के किनारे स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






