बहराइच जनपद के लोकनिर्माण आबकारी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समयबद्धता के साथ उपस्थिति, जन समस्याओं का निस्तारण, कार्यालयों की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव तथा कोविड-19 महामारी संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए की गयी व्यवस्था इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड तथा जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के अनुपस्थित पाये जाने पर सम्बन्धित का वेतन बाधित करने तथा कार्यालय में समुचित साफ-सफाई न पाये जाने पर अधिशाषी अभियन्ता व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि विलम्ब से कार्यालय आने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाय। इसके साथ ही सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराने के साथ समुचित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कोविड-19 की जांच करा ली जाय। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, साफ-सफाई एवं अभिलेखों के रख-रखाव का जायज़ा लिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा सूरज पटेल (आईएएस) व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






