शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर द्वारा 21 दिसंबर से चतुर्दिक विकास के लिए प्राचीन शिव मंदिर सब्जी मंडी के प्रांगण में आमरण अनशन की शुरुआत 11 बजे से की गई।
जिसमें उन्होंने कहा हम आवरण अनशन में तब तक बैठे रहेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, और हमारे मांगों से या हमारे आमरण अनशन को रोकने व हटाने की कोशिश करने पे भी हम अपने आमरण अनशन पर तब तक डटे रहेंगे जब तक कि हमारी सारी मांगे पूरी ना हो जाए।
जिसकी में उनकी प्रमुख मागे हैं-
1. ग्रामसभा एकमा से फुलवरिया डांस रोड की हालत अत्यंत जर्जर है, ग्राम निवासी सड़कों पर हुए गड्ढे और उनमें हुए जलजमाव की स्थिति से गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं, उससे आवागमन भी प्रभावित है। अभिलंब मार्ग की मरम्मत कराई जाए।
2. ग्राम सभा एकमा लक्ष्मीपुर कस्बे के बीच से गुजरने वाली पैसिया खोरिया मार्ग अत्यंत सकरी होने के कारण प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है, इस मार्ग को जहां तक टू-लेन बनवाई जाए ताकि बीच में पढ़ने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं मरीजों की प्राणों की रक्षा की जा सके।
3. ग्राम सभा एकमा को नगर पंचायत तत्काल घोषित की जाए।
4. शुद्ध पेयजल ग्राम वासियों को उपलब्ध कराए जाने हेतु ओवर हेड टैंक कि स्थापना करायी जाए।
5. एकमा लक्ष्मीपुर स्थित ट्रांमवे लाइन का विस्तार कर इसे वह इसके वन क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र घोषित किया जाए।
6. रेलवे स्टेशन लक्ष्मीपुर पर ओबर फुट ब्रिज, यात्री सुविधा, सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव व आरक्षण केंद्र की व्यवस्था की जाए।
7. वन विभाग द्वारा घोषित वन ग्राम अचलगढ़, तिनकोनिया, बेलौही दर्रा, कानपुर दर्रा तक शासन के मन्शानुरूप संपर्क मार्ग का अभाव है, बरसात में उक्त गांव में पहुंचना नामुमकिन होता है। अतः उक्त वन ग्रामों में पहुंचने हेतु एकमा लक्ष्मीपुर फॉरेस्ट रोड से कोल्हुआ उर्फ सिहोरवा होते हुए वन ग्रामों को संपर्क मार्ग से तृप्ति किया जाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






