जनपद महराजगंज के ठूठीबारी कस्बे में सड़क चौडीकरण व अतिक्रमण को लेकर कई लोगों के मकान ध्वस्त होने के कारण से काफी नुकसान एवं क्षति हुआ । जिससे दिन बुधवार को कांग्रेसी व किसान नेता राजू कुमार गुप्ता ने कस्बे में पहुंचकर व्यापारियों व मकान मालिकों से बातचीत की जिसमे लोगो ने भारी नुकसान की समस्या बताई । लोगों ने बताया कि कोरोना की मार से महीनों से बार्डर सील है ब्यापक पूरी तरह ठप्प रहा इसी बीच सड़क चौडीकरण को लेकर अतिक्रमण का सामना करना पड़ रहा है जेसीबी की मार से सभी व्यापारियों के चहरे पर मायूसी दिखाई दी । व्यापारियों का कहना है कि कोरोना की वजह से भारत नेपाल सीमा सील को रखा गया तो वही अतिक्रमण पर जेसीबी ने मायूस कर डाला । वही सड़क चौड़ीकरण मे प्रशासन और पुलिस के मौजूदगी में तमाम मकानों को ध्वस्त किया गया। जिससे घरो और दुकानों के समान बर्बाद हो गए।
कांग्रेसी व भारतीय किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष किसान नेता राजू कुमार गुप्ता ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर इंडो नेपाल सीमा सामान्य आवागमन के लिए सील हैं। यहां के व्यापार नेपाली ग्राहकों पर निर्भर है। तो वही मुख्य सड़क चौड़ीकरण में प्रशासनिक कार्रवाई से दर्जनों दुकानों एवं मकानों को जेसीबी मशीन से जमींदोज कर दिया गया। प्रशासन एवं सरकार से मांग है कि तत्काल पीड़ित व्यापारियों को मुआवजा दिया जाए।
इस दौरान भारतीय किसान संघर्ष समिति सचिव सतीश निगम समाजसेवी , व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश रौनियार, विधानसभा सचिव राजाराम निषाद, विष्णु जायसवाल, जलालुद्दीन अंसारी, युवा कांग्रेस जिला सचिव वेद व्यास मौर्य, सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






