उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार मो०अकील की रिपोर्ट
रुपईडीहा(बहराइच) पुलिस द्वारा चालान में भी हो रहा भेदभाव कस्बा बाबागंज में चरदा तिराहे पर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान में लोगों से किया जा रहा भेदभाव
गांव के गरीब व किसानों को दिया जा रहा टारगेट मौके पर मौजूद दो उपनिरीक्षक माक्स विहीन कर रहे लोगो का चालान।