• आशियाना टूटते ही झलक पड़े आंसू
ठूठीबारी महाराजगंज :
भारत नेपाल सीमा के ठूठीबारी कस्बे के मुख्य सड़क मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण पर लाल निशान लगाने के वावजूद भी ज्यादातर लोग लगाए गए लाल निशान के माप से अतिक्रमण हटाने में असफल रहे तो वही लोगों ने लगे लाल निशान पर अतिक्रमण हटाने में ज्यादातर सफल रहे । बताया जा रहा कि काफी दिनों के बाद भी लाल निशान पर फिर चली बुल्डोजर ने सभी को निराश कर डाला । जिससे बुल्डोजर की दहशत को देख लोग चिंतित हो गए । जिसमे चिन्हित किए गए निशान पर फिर प्रशासन के मौजूदगी में दिन शनिवार को जेसीबी से अतिक्रमण पर बुल्डोजर चली ।
ठूठीबारी कस्बे के 800 मीटर मुख्य मार्ग के सड़क की चौड़ीकरण के लिए शासन ने दो करोड़ रुपया मंजूर किया है। वही एसडीएम रामसजीवन , सीओ देवेंद्र कुमार व पुलिस प्रशासन मौजूद रहे । *आशियाना टूटते ही झलक पड़े आँसू* ज्यादातर मकान लाल निशान के चिन्हित में देखा जा रहा है । जो अतिक्रमण करने वालो पर बुल्डोजर से मकान को तोड़ी जा रही है । जो चिन्हित के बावजूद लोगो ने इसको हल्का में रखा था *बिजली की आपूर्ति भी रही दूर* अतिक्रमण चौडीकरण कार्य को देख बिजली भी दूर रही । जो कार्य को देख किसी भी प्रकार की असुविधा न उठानी पड़े । बिजली की आपूर्ति ठप से ग्रामीणों को बेहद परेशान है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






