एक साल पहले ही रंग बिरंगे ख्वाब सजा का साजन के घर पहुंची युवती के ससुराल पर उसकी हत्या करने के सनसनीखेज आरोप लगाए जाने का मामला सामने आया है।मूल रूप से कैंपियरगंज की रहने वाली 25 वर्षीय रंजना कल शनिवार को नौतनवा स्थित उसके ससुराल में मृत मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रंजना के परिजनों ने उसकी उनकी लड़की की हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक रंजना के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामले में जरूरी जांच और पूछताछ भी शुरू कर दी है। युवती का शव बरामद होने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मृतका के परिजनों ने पुलिस में न्याय की गुहार करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार रंजना अग्रहरी उम्र 25 वर्ष मूल रूप से ठाकुरनगर कैंपियरगंज जिला गोरखपुर की निवासी थी। 1 साल पहले उसकी शादी नौतनवा थाने के मुंडेरवा चौराहे गांव में भोलेनाथ पुत्र गोरखनाथ के साथ हुआ था। परिजनों का आरोप है, कि लड़की के ससुराल वाले रंजना को प्रताड़ित करते थे। और बात बात पर उसके साथ मारपीट भी करते थे।
जानकारी के मुताबिक रंजना कि कल 2 जनवरी 2021 के उसके ससुराल में अचानक मौत हो गई। सूचना पर जब उसके परिजन रंजना के ससुराल पहुंचे तो उसका शव संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा मिला। रंजना के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है।
रंजना के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






