जनपद महाराजगंज के जिला अधिकारी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल के नेतृत्व में जिला अधिकारी महाराजगंज को गुगली नगर बाईपास निर्माण व्यापारियों की समस्या को लेकर जिला अधिकारी महाराजगंज को दिया ज्ञापन ।पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि शासन ने कुशीनगर जनपद के कसया स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से रामकोला सिगहा क्रांति चौराहा घुघली होते हुए महाराजगंज जनपद मुख्यालय तक फोरलेन निर्माण को स्वीकृति दे दी है ।निश्चित रूप से या बड़े हर्ष का विषय है इससे जनपद के विकास को गति मिलेगी घुघुली
पुराना कस्बा है यह मुख्य मार्ग से रेलवे लाइन के द्वारा दो भागों में बटा हुआ नगर की लगभग 90% दुकानें एवं व्यवसायिक गतिविधियां मुख्य सड़क यानी घुघुली से शिकारपुर रोड पर स्थित है इकलौती लिंक रोड है जो घुघुली नगर से होकर जाती है इस स्थिति में यदि यह प्रस्तावित फोर लेन नगर के अंदर से गुजरती है तो निश्चित रूप से व्यापक पैमाने पर दुकानों के बीचो बीच से गुजरती है लेकिन फोरलेन के साथ साथ रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का भी निर्माण होगा इस स्थिति में पूरा नगर पंचायत उजड़ जाएगा एवं व्यापारियों को जो पहले करोना काल में व्यापक मंदी क्षेल रहे थे उन्हें क्षति होगा व्यापक जनहित को देखते हुए सड़क के प्रस्ताव से निकालने वाले सड़क के निर्माण कराने का कष्ट करें।इस दौरान जिलाध्यक्ष विजय जायसवाल, मनोज कुमार सिंघानिया फूलचंद अग्रवाल विवेक कुमार गुप्ता महेंद्र नंद जायसवाल के साथ कस्बे के अनेक ब्यापारीगण उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






