महाराजगंज चौक थाना क्षेत्र के सुनाडी खास गांव में रात में सो रहे अधेड़ व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया। इस हादसे मे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।
इस मामले में चौक पुलिस ने गांव के ही एक युवक को हिरासत में लिया है।सुनाडी खास गांव में जयराम वर्मा रात अपने घर के बरामदे में बिस्तर लगा कर सो रहा था। उसी दौरान उस गांव का एक विचित्र युवक जयराम के ऊपर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। हमले होने से जयराम चिल्लाने लगा। जिससे लोग जाग उठे। जयराम को लहूलुहान देख कर इलाज के लिए अस्पताल ले गए। और उसे डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






