जिले के फरेंदा क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोक विद्यापीठ नगर और महादेवा दुबे में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षक डॉक्टर अंग्रेस सिंह ने किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना से जनता को लाभ पहुंच रहा है।आगे भी जनता को इससे कई लाभ मिलने के आसार हैं। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला हर गरीब मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने का बेहतरीन जरिया है।
शहरी और ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार आयोजित किया जाएगा। मेले में पैथोलॉजिकल जाचो, विशेष रूप से रैपिड डायग्नोस्टिक किट आधारित जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही दवाइयां भी मिलेंगी।इस मौके पर डॉ अखिलेश पटेल, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक केशव शुक्ला, लैब टेक्नीशियन गौरी शंकर त्रिपाठी सहित कई लोग मौजूद थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






