जिले के एक नेता के रहमों करम पर नौकरी कर रहे घुघली नगर पंचायत के सेटिंगबाज अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा के चेहरे का रंग उड़ा हुआ है। लंबे समय से इसके खिलाफ स्थानिय जनता और सभासदों ने मोर्चा खोल रखा है।
लगातार मीडिया की खबरें आने के बाद जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने अपने 2018 बैच के आईएएस और एसडीएम सदर के पद पर तैनात साईं तेजा शीलम को मौके पर जांच के लिए भेजा।
टेक्निकल टीम के साथ जांच को पहुंचे सीलम को कई गंभीर गड़बड़ी नजर आए।
नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे सीलम ने विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोपों का बिंदुसार जांच किया।आरोपी के आधार पर सुभाष चौक पर कराए गए इंटरलॉकिंग कार्य, आरो प्लांट की खरीद में धांधली, नाली, शौचालय, सभागार, विवाह भवन की छत पर दीवाल की खुदाई कर सैंपल एकत्रित किया।
सभासद राकेश जायसवाल, सभासद आदित्य अग्रहरी, संभू जायसवाल, मैनेजर जयसवाल, अनिल जयसवाल, वीरेंद्र, रमेश ने दो दिन पहले मंडलायुक्त कार्यालय पर आरोपों की जांच की मांग को लेकर भूख हड़ताल की थी। आयुक्त के आदेश पर डीएम ने एसडीएम सदर के नेतृत्व में जांच टीम गठित की है।
जांच के दौरान सभा से राजेश जायसवाल, गुड्डू सिंह, मान सिंह, सुधीर यादव, मनु जायसवाल आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






