महाराजगंज जिले के नौतनवा के सरोजिनी नगर निवासी होजरी व्यापारी प्रशांत जायसवाल को बदमाशों ने 31 दिसंबर को दोपहर में गोली मार दी थी।
गोरखपुर जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र के मनीराम रेलवे क्रॉसिंग पर 31 दिसंबर को हुई गोलीकांड में घायल नौतनवा के व्यापारी प्रशांत जायसवाल इलाज के दौरान मौत हो गई है। सोमवार की रात 2:00 बजे केजीएमसी, लखनऊ में हुई मौत के बाद व्यापारी के परिजन बदहवास हो गए हैं।
बदमाशों ने प्रशांत को सामने से गोली मारी थी। जिसने प्रशांत बुरी तरह जख्मी हो गया था। बताया जा रहा है कि प्रशांत की पेट में बाई तरफ और सीने में बदमाशों ने गोली मारी थी। व्यापारी प्रशांत को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से लखनऊ के लिए रिफर किया गया था।
बीते 31 दिसंबर को प्रशांत अपने भाई विपिन के साथ गोरखपुर किसी काम से निजी गाड़ी में गए हुए थे। गोरखपुर से वापस नौतनवा अपने घर लौट रहे थे। जब वह मनीराम पहुंचे तो रेलवे क्रॉसिंग बंद था। इस दौरान प्रशांत पान मसाला लेने चले गए, वहीं मौजूद एक व्यक्ति प्रशांत से किसी मामले को लेकर बहस करने लगा। तब तक दो बाइक पर सवार चार बदमाश वही पहुंचे जब तक प्रशांत कुछ समझ पाते बदमाशों ने गोली मार दी थी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






