जनपद के कोठीभार थाने में तैनात दरोगा और सिपाही के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है।शासन से की गई शिकायत के बाद दरोगा और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। शिकायत पर जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान से जुड़िए शिकायत पर कोठीभार थाने में तैनात दरोगा अमित सिंह और कांस्टेबल इंद्रजीत तिवारी को बीती रात लाइन हाजिर कर दिया गया हैं।इन दोनों की शिकायत शासन से की गई थी। शासन के आदेशों पर इनके खिलाफ फिलहाल लाइन हाजिर की कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला एक ग्राम प्रधान से जुड़ा हुआ है। गांव में जुआ खेलने से जुड़े एक मामले को लेकर शिकायत की गई थी। दरोगा और प्रधान से ठनने के दौरान शासन से शिकायत हुई। जिस पर दरोगा कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया, जबकि मामले की जांच जारी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






