महराजगंज । जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के कोल्हई- बृजमनगंज रोड पर स्थित मैनहवा चौराहे के समीप एक पिकप गाड़ी नंबर UP56 2478 का आज सुबह अनियंत्रित हो कर पटरी पर चल गया । मिली जानकारी के अनुसार पिकप
कोल्हुई के तरफ से बृजमनगंज ओर जा रहा था । पीकप में अवैध कनाडियन मटर लदा हुआ था । जिसमें बार्डर क्षेत्रों में हो रही तस्करी का पोल खोल दिया ।
इस सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्रा नेे बताया की मटर से लदी पीकप का दुर्घटना हो गई है मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है आगे की कार्यवाई की जा रही है। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर बार्डर पर इतने गस्ती के बाद भी तस्करी पर नकेल क्यों नही कसा जा रहा है।कही ऐसा तो नही कि मिली भगत का खेल चल रहा हो ।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह मैनहवा चौराहे के पास खड़े दो लोगों को पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एक 50 साल का व्यक्ति और 14 साल की लड़की बुरी तरह घायल हो गए। इन दोनों को इलाज के लिए बनकटी ले जाया गया।
स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि तस्करी की 50 बोरी कनाडियन मटर के साथ एक पिकअप तेज रफ्तार से भागने की कोशिश कर रहा था। उसकी रफ्तार इतनी तेज थी कि वह पहले बिजली की पोल से टकराया। जिससे पोल टूटकर गिर गया। इसके बाद वहां खड़े एक व्यक्ति कलपू 50 साल तथा संगीता 14 साल निवासी मैंनहवा टोला कासिमपुर को जोरदार टक्कर मार दिया। इस टक्कर से दोनों बुरी तरह घायल हो गए। जिसमें दोनों को इलाज के लिए सीएससी बनकटी ले जाया गया। जहां उनकी हालत नाजुक है।
बताया जा रहा है कि उनके घर पर किसी वृद्ध व्यक्ति का देहांत हो गया है। जिसके लिए यह लोग लकड़ी कटवाने के लिए जा रहे थे। तभी अचानक पीछे से आई तस्करी की कनाडियन मटर से लदी पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मटर से लगी पिकअप और ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाने ले गई और पूछताछ कर रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






