महराजगंज। 27 जनवरी 2021,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार द्वारा कोविड 19 की नोडल एंव स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कार्यालय कक्ष में पहले चरण की तृतीय तिथि में बैक्सीनेशन/टीकाकरण की बैठक की गयी ।
बैठक में 28 जनवरी को कोविड बैक्सीनेशन में 3625 ब्यक्ति स्वास्थ्य,आशा,आगंनवाडी कार्यकत्रियों एंव अधिकारियो को लगने है । बैक्सीनेशन की टीका 14 स्वास्थ्य केन्द्रो के 30 सेशन में लगगे । महिला हास्पीटल के 3 सेशन मे 357 ब्यक्ति, के0एम0सी0 के एक सेशन 125, के0एम0डी0के 2 में 227, बृजमनगंज के 2 में 250,धानी के 2 में 230, फरेन्दा के 2 में 250, रतनपुर के 2 में 215, नौतनवा के 2 में 250, लक्ष्मीपुर के 2 में 250, निचलौल के 2 में 250,परतावल के 2 में 250,सिसवा के 2 में 250, घुघुली के 2 में 250 तथा मिठौरा के 2 में 250 कुल 30 सेशन में टीकाकरण कया जायेगा ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0ए0के0 श्रीवास्तव,अपर एस0डी0एम0अविनाश कुमार सहित स्वास्थ्य सम्बन्धी अधिकारी उपस्थित रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






