लोक जन समाज पार्टी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता कृषि कानून के विरोध में बुधवार को सड़क पर उतर आए। कार्यकर्ता कैंप कार्यालय से तहसील के लिए जा रहे थे कि रास्ते में ही पुलिस ने रोक लिया।
सूचना पर तत्काल मौके पर एसडीएम प्रमोद कुमार पहुंच गए। उन्होंने पार्टी का नेतृत्व कर रहे सतीश चतुर्वेदी से ज्ञापन लेकर वापस कर दिया। इस दौरान मुख्य रूप से कृष्ण चंद्र पांडे, गिरिजेश तिवारी, इंद्रेश चौधरी, राम किशनपाल, अंकित चौधरी, बृजमोहन यादव, अंकित त्रिपाठी, सुग्रीव पासवान, मणि पांडे, प्रीतम यादव, कैलाश यादव आदि मौजूद रहे ।
एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सड़क पर उतर जाने की सूचना मिली। तत्काल मौके पर पहुंचकर ज्ञापन ले लिया गया और वह उन सभी लोगों को वापस कर दिया गया ताकि कस्बे में शांति बना रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






