Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, April 22, 2025 3:21:50 PM

वीडियो देखें

महराजगंज। बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नारी मिशन शक्ति के तहत एक दिन का बनाया गया थानेदार

महराजगंज। बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नारी मिशन शक्ति के तहत एक दिन का बनाया गया थानेदार
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट

आरपीआइसी इंटर कालेज सिसवा बाजार की छात्रा कनक त्रिपाठी जिन्हें मिशन शक्ति के तहत एक दिन का थानेदार बनाया गया था।

महराजगंज : एक बेटी को थानेदार बनने का मौका मिला तो उसने मनमुटाव के चलते टूट रहे दो परिवार को समझा-बुझाकर एक कर दिया। जो परिवार टूटने के कगार पर था, उसे संवार दिया। बेटी थी आरपीआइसी इंटर कालेज सिसवा बाजार की छात्रा कनक त्रिपाठी, जिन्हें मिशन शक्ति के तहत एक दिन का थानेदार बनाया गया था।

बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सपनों को मुकाम दिलाने के लिए महिला विकास विभाग उन्हें एक दिन का अफसर बना रहा है। जिले में सर्वाधिक अंक पाने वाली कनक ने बुधवार को महिला थानेदार का पद भार लिया। फरियाद सुनी, सुझाव दिए। उनके सामने कोठीभार थाना के भेड़िया और बेलवा खुर्द गांव के दो मामले आए। दोनों मामले में पति-पत्नी में मनमुटाव था और वह अलग-अलग रह रहे थे। कनक ने उन्हें समझाया। दोनों जोड़ों को कनक की बात समझ आई और वहां से वह साथ-साथ घर गए। कनक का कहना है कि वह आइपीएस बनना चाहती हैं। इस दौरान महिला एसओ कंचन राय, सत्या त्रिपाठी, हेल्प डेस्क प्रभारी नीलम सिंह, हेड कांस्टेबल राम आशीष यादव, नीरज तिवारी, धीरज तिवारी मौजूद रहे। जिला प्रोबेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी ने कहा कि महिला थानेदार बनी कनक ने बखूबी दायित्व का निर्वहन किया। एक दिन की थानेदार, संवार दिए दो परिवार

*नवसृजित सिदुरिया थाना को पहला थानेदार की तैनादगी—————————*
महराजगंज: महराजगंज के 19 वें थाने के रूप नवसृजित सिदुरिया थाना को अपना पहला थानेदार मिल गया है। एसपी प्रदीप गुप्ता ने बुधवार की देर शाम पीआरओ जयशंकर मिश्रा को सिदुरिया का प्रथम थानेदार नियुक्त किया है। साथ ही साथ थाने के लिए एक हेड मुहर्रिर, मुंशी, सीसीटीएनएस के अलावा पांच महिला कांस्टेबल समेत कुल 24 लोगों की तैनाती की है ।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि सिदुरिया को जिले के 19 वें थाने के रूप में दर्जा मिला है। शासन से आदेश मिलने के बाद सीसीटीएनएस आइडी के लिए पुलिस हेड क्वार्टर को पत्र भेजा गया था । इसके बाद सीसीटीएनएस की स्वीकृति मिल गई है । स्वीकृति मिलने के बाद सिदुरिया थाने के लिए जयशंकर मिश्र को थानेदार बनाते हुए थाने के नव सृजित सभी पदों पर कुल 24 पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। 59 गांव का होगा संचालन

महराजगंज : नवसृजित सिदुरिया थाने में कोतवाली के 30, कोठीभार के चिउटहा चौकी के 22, चौक थाना क्षेत्र का तीन और निचलौल थाना क्षेत्र मिठौरा चौकी के चार गांव शामिल है। अब इन सभी 59 गांव का संचालन सिदुरिया थाने से किया जाएगा । चौकी भवन से ही संचालित होगा थाना

महराजगंज: पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि जब तक थाने का अपना भवन नहीं बन जाता, तब तक थाने का संचालन चौकी भवन से ही किया जाएगा । इसके लिए चौकी पर ही एक हवालात, एक ऑफिस का निर्माण कराया जाएगा।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *