आरपीआइसी इंटर कालेज सिसवा बाजार की छात्रा कनक त्रिपाठी जिन्हें मिशन शक्ति के तहत एक दिन का थानेदार बनाया गया था।
महराजगंज : एक बेटी को थानेदार बनने का मौका मिला तो उसने मनमुटाव के चलते टूट रहे दो परिवार को समझा-बुझाकर एक कर दिया। जो परिवार टूटने के कगार पर था, उसे संवार दिया। बेटी थी आरपीआइसी इंटर कालेज सिसवा बाजार की छात्रा कनक त्रिपाठी, जिन्हें मिशन शक्ति के तहत एक दिन का थानेदार बनाया गया था।
बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सपनों को मुकाम दिलाने के लिए महिला विकास विभाग उन्हें एक दिन का अफसर बना रहा है। जिले में सर्वाधिक अंक पाने वाली कनक ने बुधवार को महिला थानेदार का पद भार लिया। फरियाद सुनी, सुझाव दिए। उनके सामने कोठीभार थाना के भेड़िया और बेलवा खुर्द गांव के दो मामले आए। दोनों मामले में पति-पत्नी में मनमुटाव था और वह अलग-अलग रह रहे थे। कनक ने उन्हें समझाया। दोनों जोड़ों को कनक की बात समझ आई और वहां से वह साथ-साथ घर गए। कनक का कहना है कि वह आइपीएस बनना चाहती हैं। इस दौरान महिला एसओ कंचन राय, सत्या त्रिपाठी, हेल्प डेस्क प्रभारी नीलम सिंह, हेड कांस्टेबल राम आशीष यादव, नीरज तिवारी, धीरज तिवारी मौजूद रहे। जिला प्रोबेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी ने कहा कि महिला थानेदार बनी कनक ने बखूबी दायित्व का निर्वहन किया। एक दिन की थानेदार, संवार दिए दो परिवार
*नवसृजित सिदुरिया थाना को पहला थानेदार की तैनादगी—————————*
महराजगंज: महराजगंज के 19 वें थाने के रूप नवसृजित सिदुरिया थाना को अपना पहला थानेदार मिल गया है। एसपी प्रदीप गुप्ता ने बुधवार की देर शाम पीआरओ जयशंकर मिश्रा को सिदुरिया का प्रथम थानेदार नियुक्त किया है। साथ ही साथ थाने के लिए एक हेड मुहर्रिर, मुंशी, सीसीटीएनएस के अलावा पांच महिला कांस्टेबल समेत कुल 24 लोगों की तैनाती की है ।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि सिदुरिया को जिले के 19 वें थाने के रूप में दर्जा मिला है। शासन से आदेश मिलने के बाद सीसीटीएनएस आइडी के लिए पुलिस हेड क्वार्टर को पत्र भेजा गया था । इसके बाद सीसीटीएनएस की स्वीकृति मिल गई है । स्वीकृति मिलने के बाद सिदुरिया थाने के लिए जयशंकर मिश्र को थानेदार बनाते हुए थाने के नव सृजित सभी पदों पर कुल 24 पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। 59 गांव का होगा संचालन
महराजगंज : नवसृजित सिदुरिया थाने में कोतवाली के 30, कोठीभार के चिउटहा चौकी के 22, चौक थाना क्षेत्र का तीन और निचलौल थाना क्षेत्र मिठौरा चौकी के चार गांव शामिल है। अब इन सभी 59 गांव का संचालन सिदुरिया थाने से किया जाएगा । चौकी भवन से ही संचालित होगा थाना
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि जब तक थाने का अपना भवन नहीं बन जाता, तब तक थाने का संचालन चौकी भवन से ही किया जाएगा । इसके लिए चौकी पर ही एक हवालात, एक ऑफिस का निर्माण कराया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






