- गला रेतकर हुई युवती की नृशंस हत्या सरसों के खेत में मिली लाश जिले के आला अधिकारी डाग स्कवॉड टीम के साथ पहुंचे घटना स्थल
- एसपी ने परिवार पर जताया संदेह कहा जल्द होगा हत्या का खुलासा
जनपद महाराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज ग्राम सभा दुबौलिया के टोला दीनापुर के सरसो के खेत में लगभग 28 से 30 वर्ष युवती की लाश मिलने पर क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया । ।आज सुबह शौच करने गए ग्रामीणों ने जब खेत में एक महिला की सिरकटी लाश देखी तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी घटना की सूचना मिलते ही मीडिया घटनास्थल पर पहुंच पुलिस को सूचना दी ।मृतक महिला युवती के शरीर पर पीले रंग की साड़ी पहनी थी शरीर गोरा था एवं उसका चेहरा पूरी तरह से बिगाड़ दिया गया था।प्रथम दृष्टि ऐसा लग रहा था जैसे उसके साथ कई लोग मिलकर हाथापाई किये हो अपनी जान बचाने के लिए मृतक महिला बहुत ही छटपटाते हुए जान बचाने की कोशिश की होगी परंतु निर्दयी हत्यारों ने उसकी गला रेत कर हत्या करने के बाद उसका चेहरा काटकर अलग कर दिया था जिससे की शिनाख्त ना हो सके ।घटना की सूचना मिलने पर बृजमनगंज थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।धीरे धीरे शव को पहचानने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी।लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर कुछ लोगों ने संदेह ब्यक्त किया तभी उसी गांव की एक बृद्ध महिला ने घटना स्थल पर पहुंच शव की पहचान करते हुए अपना नाम रेशमा बताया और कहा कि मृतक हमारी बहू हैं उसका नाम शशिकला पत्नी अनिल यादव हैं।इतना कहकर वह रोते हुए मीडिया एवं पुलिस को बताया कि देर शाम सात बजे घर से निकली फिर लौट कर नहीं आयी हमारे दो बेटे हमारी बहु को ढुढने निकले हैं और हम भी घर पर नहीं थे। उसके उपरांत फरेंदा थाना प्रभारी गिरजेश उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंच निरिक्षण कर आवश्यक कार्यवाही शुरू की।उसके उपरांत नौतनवा सीओ अजय सिंह चौहान एडिशनल एसपी निवेश कटिहार ने घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया तब तक मृतक का पति अनिल यादव घटना स्थल पहुंचा तथा मीडिया द्वारा पूछे जाने पर जमीनी रंजिश का मामला बताते हुए किसी अन्य द्वारा हत्या करने की बात की।तदुपरांत पुलिस अनिल यादव को पूछताछ के लिए थाने पर ले गई। तदुपरांत महाराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता सहित डॉग स्क्वायड टीम अविनाश यादव, आशीष डाग लीली के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची मीडिया से हुई बातचीत में एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दुबौलिया टोला दीनापुर मे एक युवती की गला रेतकर हत्या हुई है युवती की शिनाख्त शशि कला पत्नी अनिल यादव निवासी दीनापुर के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया हत्या का संदेह परिवार के लोगों पर ही जा रहा है जल्दी हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।बृजमनगंज थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह एसआई आशुतोष राय राजेश दीवान,महिला पुलिस अनुराधा शुक्ला कांस्टेबल धनंजय खरबार ,शैलेश कुमार घटना स्थल पर मौजूद रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






