बहराइच-जिले के तहसील महसी अंतर्गत मुरौवा निवासी जिले के वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार कुंवर दिवाकर सिंह को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा राजेंद्र सिंह की संस्कृति पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री देशराज सिंह सिकरवार द्वारा उन्हें मनोनीत करते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके मनोनयन पर शुभचिंतकों द्वारा प्रसंता जताते हुए क्षत्रिय समाज व सर्व समाज के विकास की अपेक्षा की गई है। बातचीत में उन्होंने बताया कि समाज को शिक्षा व विकास के रास्ते पर आगे ले जाने का उनका पहला प्रयास होगा तथा समाज में व्याप्त दहेज प्रथा जैसी बुराइयों का संगठन के माध्यम से दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी उनके मनोनयन पर मित्रों शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






