महराजगंज 9फरवरी 2021, जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कर करेत्तर,राजस्व संग्रह,भू-राजस्व तथा नगर पालिका/नगर पंचायतों द्वारा राजस्व संग्रह की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की गयी ।
समीक्षा बैठक में परिवहन अधिकारी आर0सी0भारती तथा ब्यापार कर अधिकारी विवेक कुमार त्रिपाठी द्वारा बैठक से अनुपस्थित रहने व वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली 50प्रतिशत से भी कम होने के कारण वेतन वाधित करने का निर्देश ए0डी0एम0को दिया गया । स्टाम्प,आबकारी अधिकारी,आनन्द नगर,नौतनवा तथा सोनौली अधिशासी अधिकारी द्वारा भी राजस्व वसूली व पूर्व में राजस्व रिवीजन वसूली की बढोत्तरी में लक्ष्य को बढाने में कार्य नही करने पर स्पष्टीकरण काल किया गया । सिसवा नगर पंचायत की राजस्व वसूली व दुकानदारो द्वारा वसूली की कार्यबृत्ति विवरण तैयार करने हेतु एस0डी0एम0निचलौल को पत्र जारी करने का निर्देश दिया ।
मुख्य देय,स्टाम्प व संग्रह वसूली में फरेन्दा तथा नौतनवा तहसीलदार द्वारा कमी के कारण नाराजगी जाहिर की गयी तथा निर्देश दिया कि मनोयोग एंव तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया । उन्होने सभी एस0डी0एम0,तहसीलदार पुराने वादो को यथाशीघ्र जल्द से जल्द निस्तारण कराये,जिससे लम्बित वादो की बोझ कम हो सके । अवैध कब्जे के प्रति कठोरता से कार्य में भू-माफिया अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाहिया की जाये । शहरी व ग्रमीण क्षेत्र में जाति,आय,निवास,मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में हिचक न करें । उन्होने कहा कि अगली बैठक तक अविवादित कार्यो का निस्तारण पूर्ण होना सुनिश्चित किया जाय ।
बैठक में अपर जिलाधिकारी कुन्ज विहारी अग्रवाल,एस0डी0एम0सदर साई तेजा सिलम,फरेन्दा,नौतनवा,निचलौल सहित अपर एसडीएम व तहसीलदार एंव सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






