महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट
फरेंदा-महराजगंज
कोविड से प्रभावित स्कूल सत्र 2020-21 का के०जी०क्लास से कक्षा 8 तक कि पूरी फीस में से 6 माह की ट्यूशन फीस माफ की गयी है।उक्त जानकारी चन्द्रा पब्लिक स्कूल आनन्द नगर/फुलमनहा/भैया फरेन्दा के प्रबन्धक सुधेश मोहन श्रीवास्तव ने देते हुये बताया की यह निर्णय अभिभावकों की परेशानी व बच्चों के भविष्य को देखते हुये लिया गया है उन्होंने बताया कि बीते सत्र में आन-लाइन पढ़ाई तो हुई है लेकिन फिर भी उसे पर्याप्त न मानते हुये शासन के गाइड लाइन के अनुसार शैक्षणिक सत्र शुरू किया गया है।फिस माफ़ पर अभिवावकों में खुशी की लहर
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






