नगर के छपरा में स्थित शहीद स्मारक पर शनिवार की सुबह एक कार्यक्रम के तहत चेयरमैन गुड्डू खान द्वारा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों को अमर ज्योत जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने देश के शहीदों के नाम पर जमकर नारे लगाए जिससे वहां का वातावरण देश भक्ति के रंग में रंग गया।
चेयरमैन गुड्डू खान ने कहा कि धन्यवाद है वो मां जो ऐसे वीरों को जन्म दिया। यह देश और देशवासियों के लिए जीते हैं, और समय आने पर अपने आप को देश पर कुर्बान कर देते हैं। ऐसे महान वीरों के शहादत पर पूरे देश को गर्व है। हम सभी सदा उनके संघर्ष और बलिदान पर सदा ऋणी रहेंगे। इस दौरान बंटी पांडे, राजेंद्र जायसवाल समेत पुलिस के जवान मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






