आज दिनांक 14-02-21 को जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा पुलवामा आतंकी हमले के द्वितीय बरसी पर देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर फरेंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरपुर बेलहिया पहुंच कर अमर शहीद पंकज त्रिपाठी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश वीर जवानों की शहादत को कभी भी व्यर्थ नहीं जाने देगा । पुलवामा आतंकी हमले की आज दूसरी बरसी है। इसी दिन दो साल पहले कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। आज सारा देश उनकी शहादत पर नमन कर रहा है। इस अवसर पर डिएम व एसपी महोदय ने कहा कि वे असाधारण शख्सित थे, जिन्होंने हमारे देश की सेवा और रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। देश उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा, कोई भी देश तब तक सुरक्षित है, जब तक वीर जवान अपने प्राणों की बाजी लगा उसकी सेवा में तत्पर हैं। सीमा पर तैनात वीर सैनिक अपने प्राणों की परवाह न करते हुए हर पल अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। ऐसे वीर जवानों की शहादत के लिए स्वयं ही हम नतमस्तक हो जाते हैं और मन श्रद्धा से भर जाता है। उन्होंने कहा हमें इन वीरों की शहादत को हमेशा हृदय में समाहित रख कर स्वयं भी अपने देश के प्रति कुछ कर्तव्य निभाने का साहस हमें रखना चाहिए। हमें शहीदों के परिवारजनों के साथ सदैव कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का प्रण लेना चाहिए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना फरेंदा गिरीजेश उपाध्याय, पुलिस तथा प्रशासनिक अन्य अधिकारी कर्मचारी गण तथा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






