महराजगंज 15 फरवरी 2021, जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल द्वारा बताया गया है कि पंचायत चुनाव में उ0प्र0सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड एंव जिला सहकारी बैंक महराजगंज के बकायेदार नोड्यूज(अदेय प्रमाण पत्र) के बिना चुनाव नही लड पायेगे ।
उन्होने बताया कि समितियों द्वारा वितरित हुए ऋण की वसूली की स्थिति ठीक न होने के कारण अत्यधिक ऋण एन0पी0ए0हो चुका है। पंचायत चुनाव में बडी संख्या में उ0प्र0सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 व जिला सहकारी बैंक महराजगंज के बकायेदार/वारिसान व सहभागीदार प्रत्याशी के रूप में निर्वाचन में भाग लेने की सम्भावना है ऐसे में नोड्यूज/प्रमाण पत्र नामाकंन के समय लिया जाना सुनिश्चित होगा ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






