समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामकरण निर्मल आज पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उन में नया जोश और ऊर्जा का संचार किया। इस मौके पर उन्होंने राज्य और केंद्र की सरकारों पर भी कड़ा प्रहार किया। इसके साथ उन्होंने कार्यकर्ताओं से समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में पुणे विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाने की अपील की।
सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष का आगमन आज पार्टी कार्यालय पर हुआ। आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का विचारधारा का कोई जवाब नहीं है। मौजूदा सरकार पूरी तरह विकास विरोधी है।
उन्होंने मौजूदा सरकार पर प्रहार करते हुए यह भी कहा कि सरकार को निजी करण की बीमारी लग गई है। रेलवे से लेकर हवाई अड्डे तक सब कुछ निजी करण कर रही है। इसका दूरगामी परिणाम बहुत गलत होगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आमिर हुसैन, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव, आमिर खान, सतपाल यादव, अशोक यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






