*ब्रेकिंग न्यूज़*
*चोरों के हौसले हुए बुलंद नगर पंचायत कस्बे से बाइक चोरी की दूसरी बड़ी घटना को चोरों ने दिया अंजाम*
*47 दिन के अंदर कस्बे के अंदर से बाइक की हुई चोरी दूसरी बड़ी वारदात*
महराजगंज। नगर पंचायत एवं कस्बे के डाकघर रोड से देर शाम एक बाइक की चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया है बताते चले कि रामवेलास पुत्र बरखु ग्राम
मैनहवा टोला मंझरिया बहादुरी निवासी जायसवाल ड्रग
एजेंसी बृजमनगंज में कार्य करता है ।उसका गाड़ी संख्या यूपी 56 Q 3698 हौंडा ड्रीम काले रंग की दुकान के बाहर खड़ी थी देर शाम अपने काम से छुट्टी मिलने पर दुकान के बाहर आया तो जिस जगह गाड़ी खड़ी किया था वहां गाड़ी मौजूद नहीं मिलने पर आसपास के लोगों से पता किया किंतु गाड़ी का कुछ भी पता नहीं चला है उसके उपरांत दुकान मालिक दिनेश चंद जायसवाल के साथ रामवेलास बृजमनगंज थाना में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की गुजारिश की। इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि चोरी की घटना की तहरीर मिली है पुलिस जांच में लग गई है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






