महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार अजीत कुमार सिंह की रिपोर्ट
मिल मजदूर यूनियन गडौरा चीनी मिल के नवल किशोर मिश्रा अध्यक्ष के साथ कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर बकाया भुगतान की मांग की कर्मचारियों ने कहा कि वेतन भुगतान न मिलने से एवं पुराना बकाया न मिलने से उनके घर की रोजी-रोटी काफी प्रभावित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस बारे में कई बार मील प्रबंधक से बातचीत की गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। उन्होंने जिलाधिकारी से भुगतान की मांग की है। मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे मिल कर्मचारियों ने पहले जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और उसके बाद ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






