महराजगंज में निचलौल नगर की चिउटहां मार्ग स्थित दामोदरी पोखरा के पास शुक्रवार की भोर में पुलिस ने एक युवक को अवैध देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया है कारवाही थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह कस्बा इंचार्ज मदन मोहन मिश्र गश्त पर निकले थे। इसी बीच चिउटहां मार्ग पर दामोदर पोखरा के समीप एक युवक संदिग्ध रूप में घूमते हुए मिला जिसे रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अवैध 12 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम गोविंद खरवार निवासी मारवाड़ी मोहल्ला निचलौल बताया है जिसे पकड़कर आर्म्स एक्ट में चालान कर जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






