नौतनवा नगर के उत्तरी छोर पर स्थित गोरखा स्कूल के निकट विगत कई महीनों से गुप्त रूप से चल रहे नशीली पदार्थ का कारोबार का एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने छापा मारकर भंडाफोड़ कर दिया। छापेमारी में एसडीएम, एसएसबी व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। शुक्रवार को लगभग 2:00 बजे यह छापामारी किया गया, जिसमें भारी संख्या में स्मैक और नशीली दवाइयां बरामद हुई। पुलिस ने दुर्गेश नाम के व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों की माने तो नशीली दवाइयों के कारोबारी करके आने वाले जैसे सरोजिनी नगर, गौतम बुध नगर, सुभाष नगर आदि सहित लगभग एक दर्जन मोहल्ले में अपनी जगह बनाया है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है और पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से घर का 30 मिनट तक छानबीन चलती रही। जिसमें 15 पुड़िया स्मैक और 284 टेबलेट नशीली दवाइयां बरामद हुआ। छापेमारी में थाना अध्यक्ष छोटेलाल एवं एसएसबी और काफी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे। जिसमें व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है, और भी गिरफ्तारी की जा सकती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






