बहराइच-भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र रूपईडीहा के एन एच 927 पर रुपईडीहा कस्बे से लौट रही एक महिला स्वास्थ्य कर्मी को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर शाम को एक ट्रक नंबर यूपी 15 डीटी 0 656 रुपईडीहा से नानपारा की तरफ तेजी से जा रहे ट्रक ने महिला स्वास्थ्य कर्मी को रौंद दिया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों की काफी भीड़ लग गयी। लोगो ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर रुपईडीहा पुलिस के हवाले कर दिया। ड्राइवर रुपईडीहा पुलिस की हिरासत में होने के बावजूद पुलिस ने अज्ञात नाम से मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सूत्र बताते हैं कि मामले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस ने ट्रक स्वामी से सम्पर्क स्थापित कर रही है। इस सम्बंध में जब स्थानीय पत्रकारों ने पुलिस से पूछा तो पुलिस ने बताया कि इसकी जानकारी आप लोग कोतवाल से कर लीजिये। इस संबंध मे जब थाना प्रभारी निरीक्षक के सरकारी नंबर पर संपर्क किया गया तो संपर्क नहीं हो सका। घटनास्थल पर मौजूद
लोगो ने बताया कि मृतका का नाम बिना देवी पत्नी चेतराम निवासी केवल पुर रुपईडीहा हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बहराइच भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक ट्रक ड्राइवर पुलिस के हिरासत में है। पुलिस की इस कार्रवाई से पुलिस पर लोग सन्देह व्यक्त कर रहे है कि ऐसी घटनाओं पर भी पुलिस इमानदारी से कार्रवाई करने के बजाए मामले को रफ दफा करने में लगी है। मृतिका के पति चेतराम ने यहां पत्रकारों को बताया की हम गरीब आदमी हैं। मेरी पत्नी ही एक सहारा थी । उसी से हम लोगों की रोज़ी रोटी चल रही थी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






