बहराइच 06 मार्च। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के प्रभारी सचिव द्वारा जानकारी दी गयी है कि ग्राम रैनी जनपद चमौली, उत्तराखण्ड में हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट व इसके आस-पास के क्षेत्रों में अन्य निर्माण कार्य में कार्य कर रहे देश के विभिन्न क्षेत्रों के श्रमिकों, जो 07 फरवरी 2021 को आयी आपदा में पीड़ित हैं। ऐसे पीड़ित व्यक्तियों/परिवार के सदस्यों की विधिक सहायता हेतु उत्तराखण्ड राज्य प्राधिकरण द्वारा पैनल लाॅयर अरूण शाह एडवोकेट (जोशीमथ चमौली) को मो.न. 9690839084 एवं रिटेनर लाॅयर ज्ञानेन्द्र खण्टवाल एडवोकेट (गोपेश्वर, चमौली) को मो.न. 9760379013 आल इण्डिया हेल्पलाइन के रूप में प्रचार-प्रसार हेतु जारी किया गया है। इच्छुक व्यक्ति विधिक सहायता हेतु जारी आल इण्डिया हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






