बहराइच 06 मार्च। जिला सहकारी बैंक मुख्यालय पर बहराइच जिला सहकारी बैक लिमिटेड की 50वीं बैठक समारोह सम्पन्न हुआ। पूर्व संचालक जिला सहकारी बैंक लि. घनश्याम सिंह की समारोह के मुख्य अतिथि रहे। जबकि बैंक के सभापति घनश्याम सिंह व सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनूप कुमार द्वारा संयुक्त रूप से समारोह का संचालन किया गया।
बैठक समारोह के दौरान बैंक के सभापति घनश्याम सिंह द्वारा अपने अध्यक्षीय भाषण में बैंक के द्वारा किए जा रहे व्यवसाय के व्यवसाय के सम्बन्ध में प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनूप कुमार द्वारा वार्षिक सामान्य निकाय के प्रस्ताव को पढ़कर सदन को अवगत कराया गया। जिसका सदस्यगण द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक समारोह के अन्त में उपसभापति पवन कुमार तिवारी द्वारा समस्त अतिथिगण को इस आयोजन के सफल क्रियान्वयन के धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर संचालक अरूण कुमार सिंह, नागेन्द्र पाल सिंह, सीताराम पाण्डेय, रामराज वर्मा, जिलेदार सिंह व गोकुल प्रसाद, डी.डी.एम. नाबार्ड एम.पी. बर्नवाल व श्रीमती कोयला देवी एवं श्रीमती उर्मिला देवी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






