Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 21, 2025 12:21:04 PM

वीडियो देखें

आनलाइन साइबर क्राइम दो अभियुक्तों को फरेंदा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

आनलाइन साइबर क्राइम दो अभियुक्तों को फरेंदा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट

थाना फरेन्दा व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा आन लाइन साइबर अपराध का रुपया 80 हजार व 12 अदद आधार कार्ड भिन्न – भिन्न व अपराध मे प्रयुक्त 03 अदद मोबाइल फोन व 04 अदद एटीएम कार्ड भिन्न – भिन्न व एक अदद मो0सा0 नं0 UP56 E 2374 बजाज प्लेटिना रंग काला के साथ दो नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक श्री निवेश कटियार के पर्वेक्षण में साइबर अपराधो के विरुध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना फरेन्दा व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा आनलाइन साइबर अपराध करने वाले दो अभियुक्तगणो 1. सुरेश प्रसाद पुत्र चन्द्रमन प्रसाद 2. जितेन्द्र कुमार भारती पुत्र अदालत प्रसाद को किया गया गिरफ्तार ।

गिरफ्तारी विवरण-
आज दिनांक 07.03.2021 को प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र व रोकथाम जुर्म जरायम व धरपकड वाछित अपराधीगण व चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियो / वाहनो व तलाश वारन्टी व रात्रिगस्त हेतु उत्तरी बाईपास तिराहा पर खडे होकर आने जाने वाले संदिग्ध वाहनो व चेकिंग हेतु रुके ही थे कि वहा पर महराजगंज साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत मय हमराह पहुचे कि हम लोग आपस मे साइबर अपराधियो के संबंध मे सुचना का अदान प्रदान कर ही रहे थे कि मुखबीर खास ने बताया कि साहब दो शातिर साइबर फ्राड करने वाले अपराधी लेजार महदेवा रोड़ की तरफ से आने वाले है तथा पुरन्दरपुर की तरफ जा रहे है इनके पास काफी संख्या मे आधार कार्ड व एटीएम हैं ये लोग मोबाइलो से दूसरे का पैसा आनलाइन अपने खाते मे ले आते है तथा दूसरे को ट्रांसफर कर देते है इस तरह लाखो रुपया हड़प कर लेते है मो0सा0 से आ रहे है यदि जल्दी किया जाये तो दूसरे के खातो से हड़पा हुआ रुपया मिल सकता है इस सुचना पर विश्वास करके प्र0नि0 मय पुलिस फोर्स के तत्काल पुरन्दरपुर की तरफ भैया फरेन्दा कस्बे की तरफ रवाना हुआ थोडी देर बाद लेजार महदेवा तिराहा पर स्थित छितनार के पेड की आड मे छिपकर मय मुखबीर योजना के मुताबिक ड्रेगन लाइट व टार्च लेकर स्ट्रीट लाईट की रोशनी मे लेजार महदेवा की तरफ से आने वाले दो पहिया वाहन के आने का इन्तजार करने लगे कि थोडी ही देर बाद लेजार महदेवा की तरफ से एक मोटर साइकिल पर बैठे दो व्यक्ति स्ट्रीट लाइट की रोशनी मे आते दिखाई दिये कि हम पुलिस वालो को देखते ही पीछे मोटर साइकिल घुमाकर लौटने का प्रयास करने लगे कि हम पुलिस वालो ने एक बारगी की दविश देकर वही तिराहे पर समय करीब 03.00 बजे मय मोटर साइकिल पकड लिया । पकडे गये व्यक्तियो से उनका नाम पता पुछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने जो मोटर साइकिल चला रहा था अपना नाम सुरेश प्रसाद पुत्र चन्द्रमन प्रसाद सा0 कटाईकोट उर्फ मदरहना पोस्ट राजधानी थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगज उम्र 32 वर्ष बताया जामा तलाशी लेने पर पहनी पैन्ट की दाहिने जेब से 06 अदद आधार कार्ड व 02 एटीएम कार्ड व 02 अदद मोबाइल व पैन्ट की बायी जेब से 40 हजार रुपया (500-500 के 80 नोट) बरामद हुए व दूसरे ने अपना नाम जितेन्द्र कुमार भारती पुत्र अदालत प्रसाद सा0 मुडिला पोस्ट चरलहा थाना नौतनवा जनपद महराजगंज 26 वर्ष बताया जामातलाशी से लेने पर उसकी दाहिने पैन्ट की जेब से 06 अदद आधार कार्ड व 02 अदद एटीएम कार्ड व 01 अदद मोबाइल फोन REALME NARZO 20PRO व पहने पैन्ट की बायी जेब से 40 हजार रुपया (500-500 के 80 नोट) बरामद हुए ।

*पूछताछ विवरण-*
पुलिस को देखकर भागने का कारण व बरामद आधार कार्ड व एटीएम कार्ड व 40 हजार रुपये के बारे मे सर्व प्रथम सुरेश उपरोक्त से पूछा तो बताया की साहब मेरी अंशिका बीज भण्डार के नाम से होल सेल की दूकान बेलवा चौराहा पुरन्दरपुर मे हैं मेरे यहा जो बीज व दवाये खरीदने आते है उन पर हम लोग नजर रखते है तथा कभी कभी उनके डेविट कार्ड भी पूर्वाचल बैंक आदि से बनवा देते है तथा उनके डेविट कार्ड की फोटो लेकर मै अपने दोस्त जितेन्द्र के whatsapp मोबाइल नं0 9452232167 पर अपने whatsapp मो0नं0 9838658815 से भेज देता हूँ फिर उस डेविट कार्ड नं0 से paytm account नं0 7897742747 मे जितेन्द्र लागिन करता है तथा मै किसी बहाने से उसका OTP NUMBER देख लेता हूँ तथा जितेन्द्र के उपरोक्त नं0 मे भेज देता हूँ तथा जितेन्द्र उस OTP का इस्तेमाल कर अपने Paytm द्वारा upi transactions कर पैसे अपने खाते मे ले लेता है तथा लेने के उपरान्त आधी धनराशि मेरे भारतीय स्टेट बैंक के खाते सं0 37831282135 व 31096149289 मे भेज देता है । इस तरह हम लोग मिलकर दूसरे के खातो से पैसा उडाकर अपने उपयोग मे लाते है । ऐसा ही काम हमने जून 2020 के आस पास एक आदमी के पूर्वाचल बैंक के खाते से 7 लाख 40 हजार रुपया हड़प लिया था तथा उस व्यक्ति को पूर्वाचल बैंक का ही वैसा ही डेविट कार्ड दे दिया था और उसके डेविट कार्ड का फोटो खिचा था तथा उपरोक्त तरीके से 7 लाख 40 हजार रुपया निकालकर उसे अपने जैसे ही काम करने वाले लोगो को शापिंग के लिए दे दिया था ताकि हम लोगो पर शक न आये इस तरह हम लोगो ने उसके एकाउन्ट से 15 लाख रुपया हड़प लिये थे । आज जो 40-40 हजार रुपया हम लोगो के पास से बरामद हुआ है ये वही बचा हुआ पैसा है जो आप लोगो ने पकड़ लिया है मोबाइल व आधार कार्ड व एटीएम कार्ड के बारे मे बताया कि मै इनका उपयोग आनलाइन ठगी करने मे उपयोग करता हूँ दूसरे व्यक्ति जितेन्द्र उपरोक्त ने पूछने पर बताया की मै सुरेश उपरोक्त के साथ आनलाइन ठगी का काम करता हूँ मेरे मोबाइल नं0 9452232167 पर सुरेश उपरोक्त डेविट कार्ड की फोटो भेजता है तथा उससे मै Paytm account (7897742747) लागिन कर Paytm द्वारा upi transactions कर पैसे अपने खाते मे ले लेता हूँ बाद मे आधी धनराशि सुरेश के उपरोक्त दोनो sbi खातो मे भेज देता हूँ जो 40 हजार रुपया मेरे से बरामद हुए जो वही बचे हुए पैसे है आधार कार्ड व एटीएम के बारे मे बताया की इनका उपयोग हम लोग आन लाइन ठगी मे करते है मेरे से बरामद मोबाइल मे इस संबंध मे सारा डेटा मौजूद है मौके पर साइबर सेल द्वारा दिनांक 30.01.2021 को पीडित महीबुल्लाह पुत्र जाकिर अली सा0 सोनापिपरी खुर्द थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज द्वारा दिये गये प्रा0पत्र मे हड़पी धनराशि की साइबर अपराध की जांच मे अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ मे दिये गये बयान मेल खाते है , जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 63/21 धारा- 419,420 भा0द0वि0 व 66डी0 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. सुरेश प्रसाद पुत्र चन्द्रमन प्रसाद सा0 कटाईकोट उर्फ मदरहना पोस्ट राजधानी थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगज उम्र 32 वर्ष ।
2. जितेन्द्र कुमार भारती पुत्र अदालत प्रसाद सा0 मुडिला पोस्ट चरलहा थाना नौतनवा जनपद महराजगंज 26 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0- 63/21 धारा- 419,420 भा0द0वि0 व 66डी0 आई0टी0 एक्ट ।
*गिरफ्तारी टीम का विवरण-*
1. प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज ।
2. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत साइबर सेल जनपद महराजगंज ।
3. कां0 प्रदीप प्रजापति थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज ।
4. कां0 बुद्धिराम कुशवाहा थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज ।
5. हेकां0 प्रफुल्ल यादव साइबर सेल जनपद महराजगंज ।
6. कां0 आलोक कुमार पाण्डेय साइबर सेल जनपद महराजगंज ।
7. कां0 सत्येन्द्र मल्ल साइबर सेल जनपद महराजगंज ।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *