महराजगंज। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की सीट घोषित होते ही ग्राम प्रधानों की चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है जहां ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार नाश्ता का दुकान तथा शराब पूरी तरह से छूट कर दिए हैं। नेपाली शराब की खेप इस प्रकार से भारतीय क्षेत्र में आ रही है कि नेपाल स्थित शराब के दुकान पर शराब ही कम पड़ जा रहा है। शराब के नशे में लोग देर रात तक शोर शराबा करने के साथ-साथ आपसी भाईचारे को भूल कर आपस में लड़ भिड़ रहे हैं।
बताते चलें कि परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेवतरी टोला परसा में शनिवार की देर रात चुनावी सियासत को लेकर दो पार्टी के लोग कहासुनी के बीच नारेबाजी करते हुए आपस में भिड़ गए। स्थिति इस प्रकार से तूल पकड़ा कि दोनों पार्टी के लोग गाली गलौज के साथ आपस में धरपकड़ कर लिए। बताया यह भी जाता है कि दोनों पार्टी के बीच इस प्रकार से विवाद बढ़ा की लोग लाठी डंडे के साथ निकले और पथराव करना शुरू कर दिए।
सूत्र बताते हैं कि शनिवार की देर रात उपरोक्त ग्राम सभा के टोले पर करीब 10 बजे इस प्रकार से शराब बटा कि लोग पीकर नशे में टल्ली हो गए और प्रधान प्रत्यासी के साथ जिंदाबाद का नारा लगाने लगे। नारेबाजी के बीच किसी ने मुर्दाबाद का नारा लगा दिया जिसको लेकर पार्टी के लोग हल्ला बोल दिए। स्थिति इस प्रकार से बिगड़ गया कि लोग घर से लाठी डंडे लेकर निकल पड़े और पत्थर बाजी करते हुए जमकर बवाल काटे। मौके की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची सेवतरी चौकी पुलिस ने लोगों को डांट फटकार लगाते हुए मामला शांत करवाया।
इस संदर्भ में चौकी प्रभारी अनिल कुमार राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है अभी हम विभागीय कार्य से बाहर हैं आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






