बहराइच 08 मार्च। जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्रा ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कारागार की साफ-सफाई व्यवस्था व कोविड प्रोटोकाल का पालन सुचारू रूप से किये जाने पर संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला कारागार में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऐसी महिला बंदी जिनकी उम्र 45 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य है एवं वे किसी बीमारी से ग्रसित है तथा 60 वर्ष से ऊपर की आयु की महिला बंदियों को कोरोना वैक्सीन लगाये जाने के कार्यक्रम का शुभारम्भ भी किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी, जेलर वी.के. शुक्ल, चिकित्साधिकारी आभास अंकुर श्रीवास्तव, डिप्टी जेलर शरेन्दु कुमार त्रिपाठी, देवकांत वर्मा, फार्मासिस्ट रवीन्द्र शुक्ला समेत कारागार के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






