नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान के हनुमान कहे जाने वाले मनोज जायसवाल के 9 मार्च को आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर पालिका अध्यक्ष ने अपने कैम्प कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया जिसमें पालिका अध्यक्ष तथा अन्य उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और दो मिनट का मौन रख उस मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश व्वायड ने सफलता पूर्वक किया।
इस अवसर पर *पालिका अध्यक्ष* ने बताया कि “आज मनोज जी हमारे बीच नही है परन्तु उनकी यादे हमेशा हमारे दिल मे बनी रहेगी और जब तक हमारा जीवन रहेगा तब तक मनोज को हम नही भुला पाएंगे और परमपिता परमेश्वर से हम ये दुआ मांगते हैं कि इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के सदस्यों को गम सहने की शक्ति प्रदान करे।
स्व0 मनोज जाय0 के बड़े भाई *राजेन्द्र जायसवाल* ने बताया कि “ऐसा कोई दिन नही होता था जब मनोज चेयरमैन साहब याद न करता हो और तो और मनोज हमेसा चेयरमैन साहब को अपना अभिभावक और अपना सब कुछ मानता था,
इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे जमाल अहमद, धीरेन्द्र सागर, खुर्शेद आलम,प्रमोद पाठक,सुनील श्रीवा0,दिवाकर लाल श्रीवा0, रमाशंकर सिंह,मो0 शकील, दुर्गा प्रसाद,किसमती देबी,राहिल अख्तर,सद्दाम हुसैन,मो0 शावी,अशलान खान, राजकुमार अग्रहरी,सरदार हर्ष सिंह, राजेन्द्र गौड़ आदि लोग उपस्थित होकर स्व0 मनोज को श्रद्धांजलि अर्पित किए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






