प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक:-10 मार्च 2021
अलीगढ़: –
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर अलीगढ़ के एनजीओ ‘द विंग्स ऑफ डिजायर’ ने इब्न सिना एकेडमी में क्रमश 8 और 9 मार्च को दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य विषय महिला शिक्षा एवं सशक्तिकरण था। 8 मार्च को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ज़हरा हाशमी थी जो पेशे से रिसर्च फार्मासिस्ट हैं और फार्माकोविजिलेंस में विशेष रुचि रखती हैं और इस दिन के लिए विशिष्ट अतिथि डॉ सरवर रईस, भूविज्ञान विभाग अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सेवानिवृत्त एसोसिएट प्रोफेसर थे । मुख्य अतिथि ने बताया कि हमारे जीवन में महिलाओं का क्या महत्व है जबकि सम्मानित अतिथि ने बालिका शिक्षा के संबंध में अपने अनुभव साझा किए। 8 मार्च को दो इवेंट हुए। पहला था ओपन माइक प्रतियोगिता ‘भारत में बलात्कार के मामलों में वृद्धि का कारण’
इसके बाद दिये गए विषय “ख्वातीन ” पर काव्य प्रतियोगिता भी हुआ | प्रतिभागियों ने काफी उत्साहित होकर प्रतियोगिता में काफी रुचि दिखाई। ओपन माइक के लिए विजेता नवजोत कौर रही जिन्होंने प्रथम पुरस्कार हासिल किया जबकि इक़रा क़मरुद्दीन और गौरव यादव को उनके प्रभावशाली भाषण के लिए दूसरा और तीसरा पुरस्कार मिला । कविता प्रतियोगिता के लिए हमने बहुत सारी युवा प्रतिभाओं को देखा जिनमे प्रथम पुरुष्कार एमाद शारिक को उनकी सुंदर कविता के लिए मिला, वही सुमैया रहमान और अहमद अयान ने अपनी कविता से सभी के दिलो को जीत कर दूसरा और तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया ।
9 मार्च को ‘द विंग्स ऑफ डिजायर ने दिए गए विषय ‘पुरुषवाद बनाम नारीवाद’ पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि शांति निकेतन पब्लिक स्कूल की निर्देशक डॉ. शालिनी महेरवाल और सम्मानित अतिथि अल बरकत पब्लिक स्कूल की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती ताहिरा सिद्दीकी थीं।जबकि शालिनी मैम ने “दैनिक जीवन में महिलाओं के महत्व” के विषय पर रौशनी डाला वही दूसरी ओर ताहेरा मैम ने साझा किया कि जिस तरह हर ‘सफल व्यक्ति की पीछे एक महिला होती हैं उसी तरह हर सफल महिला के पीछे भी एक व्यक्ति होता हैं’ । अलीना हादी प्रथम पुरस्कार पाते हुए इस प्रतियोगिता की विजेता रही वही दूसरे और तीसरे स्थान पर प्राची खंडेलवाल और अमता रेहान शमशी ने अपना परचम लहराया |
कार्यक्रम के मुख्य आयोजकों में समीर शेरवानी (अध्यक्ष द विंग्स ऑफ डिजायर ) मोहम्मद अजीम (सचिव द विंग्स ऑफ डिजायर) तौसीफ अहमद , मो. जिब्रान , सलमान और इंतेजार अली (सचिव द विंग्स ऑफ डिजायर सोशल क्लब), अहमद सिद्दीकी ( उप सचिव सोशल क्लब) थे । उनके साथ मोहम्मद समीर (सहायक कार्यक्रम प्रमुख) और ऐरम शकील (सहायक कार्यक्रम प्रमुख) भी थे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । संगठन के इंटर्न जैसे अमता, फायज़ा, अशरफ, यश, जेबाइश, रुक्शी, तैय्यबा, अफीफा, शादान, मेहक, अभिषेक , तथा अहद आदि का योगदान सराहनीय रहा है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






