जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार पुलिस अधीक्षक महाराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत निरंतर भ्रमण सील रहकर जनपद के समस्त मंदिरों एवं शिवालयों का शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जायजा लिया गया तथा उपस्थित संवत समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण को सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया जनपद के सभी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ने वाले शिव मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के बीच हर्ष उल्लास के साथ शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक किया गया। इस दौरान जनपद में चलाए जा रहे हैं मिशन शक्ति अभियान के तहत मेला क्षेत्र में आई महिलाओं बालिकाओं को उनको कानूनी अधिकार आत्मरक्षा के तरीके सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं व पुलिस आपातकालीन महिला हेल्पलाइन नंबर- वीमेन पावर लाइन- 1090, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चिकित्सीय सहायता हेतु- 108, पुलिस कंट्रोल नंबर- 112, चाइल्ड हेल्पलाइन -1098 आदि के बारे में जागरूक करते हुए पंपलेट वितरित किए गए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






