पूरे देश में आज भव्य रूप से महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है। गांव शहर जहां भी भोलेनाथ का मंदिर है बच्चे से लेकर महिलाएं बुजुर्ग और युवा वर्ग नहा धोकर शिव शंकर का जलाभिषेक कर उनका दर्शन कर रहे हैं। इसी की तरह आज महाराजगंज के नौतनवा में झारखंडी मंदिर समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष नौतनवा में धूमधाम से भगवान भोलेनाथ को पूजते हुए भव्य शोभायात्रा निकाला जाता है। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में आए हुए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं, जिसमें नौतनवा में झारखंडी मंदिर से लगभग 20 गाड़ियों में भव्य तरह से शोभायात्रा निकाला गया।
शोभायात्रा झारखंडी मंदिर से होते हुए हनुमान चौक, काली मंदिर, रेलवे स्टेशन चौराहा से गुजरते हुए फिर वापस झारखंडी मंदिर रवाना हुआ। इस शोभायात्रा में विभिन्न तरह की झांकियां देखने को मिली जिसमें भगवान भोलेनाथ के द्वारा मृदंग डांस, पार्वती डांस, दानव हरण, नृत्य की डांस आदि विभिन्न तरह की झाकी देखकर जनता भाव विभोर हो गई। सुरक्षा के मद्देनजर नौतनवा चौक चौराहे पर पुलिस की पूरी तरह से मुस्तैदी रही है, झांकी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






